परसुडीह में दबंगों की दबंगई, हथियार लेकर घुस गया घर में, महिला के साथ बदसूली…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर :परसुडीह में दबंगों की दबंगई कल शाम देखने को मिली. दबंगों का एक गैंग हथियार लेकर एक घर में घुस गया और उसके साथ बदसलूकी की. परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह राजू बगान में बुधवार की शाम कुछ बदमाश हथियारों से लैस होकर सोनी देवी के घर में घुस गए और उसके बेटे को खोजने लगा. इस बीच धमकी दी कि बेटा कहां है बताओ नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे. भयभीत परिवार के लोग जबतक कुछ समझ पाते उसके पहले ही घर में घुसे बदमाशों ने अपनी करतूत से अपने आगमन का अहसास दिला दिया. फिलहाल मामला थाने में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisements

भुक्तभोगी सोनी देवी ने बताया कि वह दो आरोपी को पहचानती है. पहला दुर्गा पूजा मैदान एलबीएसएम कॉलेज रोड का आयुष सिंह और दूसरा कीताडीह पोस्ट ऑफिस रोड परसुडीह का निहाल तिवारी को. इसके अलावा भी 10-12 अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. घर में घुस बदमाशों ने पूछा कि शिवम कहां है. जब वह नहीं मिला तो सोनी देवी के साथ ही आरोपी बदसलुकी करने लगे. बताया कि सभी आरोपी के पास पिस्टल के अलावा तलवार, भुजाली और फरसा भी था.सोना देवी का कहना है कि आयुष सिंह ने हथियार चमकाकर धमकी दी कि तुमलोग मेरे पिता अजय सिंह को नहीं पहचानते हो. पूरा पुलिस-प्रशासन को जेब में लेकर घुमते हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed