आदित्यपुर चुना भट्ठा में सरकारी डीब बोरिंग से दबंगों ने लिया पानी का कनेक्शन, बवाल

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर के 20 नंबर चुना भट्ठा में कुछ दबंगों ने सरकारी डीब बोरिंग को ही कब्जाकर उससे पाइप लाइन के जरिए कनेक्शन ले लिया है. इसकी जानकारी मिलते ही बस्ती के लोग भड़क गए और इसको लेकर आदित्यपुर थान पर पहुंचे और बवाल किया. लोगों का कहना है कि यह काम बिना जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की मिली-भगत के बगैर नहीं हो सकता है. अब बस्तीवासियों को पानी नहीं मिल रही है. बस्ती के लोगों का कहना है कि करीब 15 घरों में अवैध रूप से पानी का कनेक्शन दिया गया है. इस कारण से उनकी जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. पूरे मामले की नगर निगम से भी जांच की मांग की गई है. साथ ही तत्काल कार्रवाई करने की भी मांग बस्ती के लोग कर रहे हैं.
Advertisements

