व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

0
Advertisements

जमशेदपुर । शहर के गोलमुरी में 3 अक्टूबर और 9 सितंबर को व्यापारियों पर उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह की ओर से गोली चलवाई गई थी. मामले में पुलिस ने बर्मामाइंस का जे राहुल और राहुल सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उनकी ओर से ही रंगदारी के लिए व्यापारियों के घर के बाहर फायरिंग की गई थी. यह जानकारी सिटी एसपी ने आज पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दी.

Advertisements

गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर के पास 3 अक्टूबर को गोली चलायी गई थी. इसी तरह से 9 सितंबर को एचबीसीआई कोचिंग सेंटर में फायरिंग की गई थी. दोनों मामले का खुलासा पुलिस टीम नहीं कर पाई थी. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह की ओर से नयन सिंह नामक गैंग बनाया गया है. उसी गैंग के माध्यम से व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती है. गैंग में जे राहुल, राहुल सिंह समेत कई युवक शामिल है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

See also  आदित्यपुर : नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ समापन, सम्मानित हुए पदाधिकारी, महाभण्डारा में उमड़े लोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed