टेल्को सबुज कल्याण दुर्गा पूजा पंडाल में चली गोली,जांच मे जुटी पुलिस

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण दुर्गा पूजा पंडाल में अपराधियों ने रंजित सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.जहाँ रंजीत की गंभीर रूप से घयल हो गया आनन फानन में लोगो ने उसे T.M.H अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर टीएमएच पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. रंजित सिंह 20 सितंबर को ही जेल से छूटकर बाहर आया है. रंजित गोलमुरी का रहने वाला है. स्थानीय लोगो के मुताबिक रंजीत सबुज चली संघ महाष्टमी का भोग लाने गया था जहाँ अपराधियो ने उसे अंधाधुन गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी ।
Advertisements

Advertisements
