बर्मामाइंस में चली गोली , भाजमो के मंडल अध्यक्ष सह टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर पर चली गोली,भाजपा नेता रामबाबू तिवारी पर गोली चलवाने का आरोप …
जमशेदपुर :- जमशेदपुर जिला प्रशासन द्वारा शहर में विधि व्यवस्था को बनाए रखने की तैयारी चल रही है और कोशिश की जा रही है कि माँ दुर्गा की प्रतिमा शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जित की जा सके। वहीं दूसरी ओर विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) के बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सह टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर नागेंद्र सिंह पर हवाई फायरिंग की गई. नागेंद्र सिंह पर फायरिंग करने का आरोप भाजपा नेता रामबाबू तिवारी समेत उनके कार्यकर्तायों पर लगाया जा रहा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. ज्ञात हो कि नागेंद्र सिंह टाटा वर्कर्स यूनियन के आरएमएम विभाग से कमिटी मेम्बर भी है. उन्होंने बताया कि लॉग टॉन्ग बस्ती विवाद के बाद भाजमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जेल भेज दिया था. बीते दिनों सभी को जमानत पर बाहर निकाला गया. इसी बात को लेकर भोला सिंह ने उसे गुरुवार को फोन कर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी । भोला सिंह ने उससे कहा कि वह ऐसा कर रामबाबू तिवारी से दुश्मनी ले रहा है। आज दोपहर को फिर से उसे भोला सिंह ने फोन किया और मिलने बुलाया। वे घर से बाहर थे तब तक भोला सिंह घर पहुंच गया जहां उनकी पत्नी अकेली थी। पत्नी ने उन्हे फोन कर बताया कि भोला सिंह घर के बाहर हंगामा कर रहा है। सूचना पाकर वे घर पहुंचे तो भोला सिंह ने उसपर फायरिंग कर दी। हालांकि उन्हें गोली नही लगी। भोला सिंह के साथ मौजूद मिठू चौधरी ने मौके से खोखा उठा लिया। वहां बलवंत सिंह और अभय के मौजूदगी की बात बताई जा रही है । गोली चलाने के बाद सभी कार पर सवार होकर भाग गए। इधर सूचना पाकर पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय भी पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की. आरोप लगने के बाद रामबाबू तिवारी के ओर से कोई बयान नहीं आया है ।