पटमदा में बुलेट और बाइक में आमने-सामने टक्कर, चार का पैर टूटा, हालत नाजुक



जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के ग्रामीण बैंक के पास बुलेट और बाइक में आपस में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में बाइक पर सवार कुल 5 लोग घायल हो गए हैं. इसमें से चार लोगों का पैर टूट गया है जबकि एक को हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद सभी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर सभी को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा का अनिमेष तिवारी, पश्चिम बंगाल के आसनसोल कुलटी का किशोर कृष्णा श्रीवास्तव, बोड़ाम थाना क्षेत्र के गेरुआ का लखन सिंह, रमेश कर्मकार और कार्तिक कर्मकार शामिल है.
बताया जा रहा है कि बुलेट पर सवार लोग बालीगुमा की तरफ जा रहे थे. वहीं दूसरी बाइक पर सवार लोग कांकीडीह हाट से अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही हादसा हो गया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल से ही सरकारी एंबुलेंस को फोन किया गया था, लेकिन एक घंटे के बाद पहुंची. इस कारण से लोगों में खासा आक्रोश था. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस चालक की तरफ से भी पैसे की मांग की जाती है.

