आदित्यपुर में कब्जा होने पर फिर चलेगा बुलडोजर, फिलहाल अभियान थमा
आदित्यपुर । आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के कारण आदित्यपुर में चलने वाला अतिक्रकमण हटाओ अभियान पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है. बकौल पारुल सिंह अगर कब्जा फिर से होने लगेगा तो अभियान फिर से शुरू किया जाएगा. फिलहाल अभियान थम गया है. यह सब इसलिए हो सका क्योंकि सभी सब्जी बिक्रेताओं ने आदित्यपुर थाने पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया था. इस बीच पारुल सिंह भी पहुंची थी और दुकानदारों की पीड़ा भी सुनी थी. इसके बाद ही उन्होंने इस तरह का फैसला लिया.
पारुल सिंह ने कहा कि सभी दुकानदारों को रेलवे फाटक के पास शिफ्ट किया जाएगा. इस बीच वहां पर मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराने का काम किया जाएगा. पारुल सिंह की ओर से पहल किए जाने के बाद सभी दुकानदार थाने से हट गए और अपनी दुकानदारी करने लगे.