Breaking:सरायकेला जिले में आर आई टी समेत तीन थाना प्रभारी बदले गए..

Advertisements

Advertisements

सरायकेला :- गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी आनंद प्रकाश ने अधिसूचना जारी करते हुए आरआईटी, कुचाई और तिरुलडीह के थाना प्रभारियों के ट्रेनिंग में जाने के बाद नए थाना प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
Advertisements

इसके तहत आरआईटी की कमान सागर लाल महथा को दी गयी है.जबकि तिरुलडीह थाना प्रभारी के रूप में रितेश कुमार और कुचाई थाना प्रभारी के रूप में विष्णु चरण भोक्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रितेश कुमार इससे पूर्व गम्हरिया थाने में पदस्थापित थे, जबकि विष्णु चरण भोक्ता चौका थाने में पदस्थापित थे. वही सागर लाल महथा कुचाई थाने में पदस्थापित थे.
