Breaking Fire RIT: अंबेडकर चौक के समीप मुर्गा व खस्सी के झोपड़ी में लगी भीषण आग, झोपड़ी जलकर हुआ राख, देखें.video…

0
Advertisements

RIT: सरायकेला जिला के आर आई टी थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बेडकर चोक के समीप पीछे बस्ती के पास शुक्रवार की शाम 4:30 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई. इस घटना के बाद बस्ती के आस पास व झोपड़ी से सटे दुकान में आग फैलती जा रही है. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने किसी तरह आग पर मिट्टी, पानी फेंक कर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी. बाद में लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी.

Advertisements

video…

 

बस्ती के बड़े बुजुर्ग आग बुझाने में लगी थी. आग से झोपड़ी में रखा सामान जल गया. वहीं आसपास के घरों में भी डर का माहौल बना हुआ है.

आर आई टी थाना क्षेत्र के पीछे रहने वाले कबाड़ व मुर्गा का कारोबार करते हैं. दिन के उजाले में अचानक झोपड़ी में आग लग गई, आग की लपटे निकलता देख स्थानीय लोगो ने शोर मचाया. वही आग की लपटें फैलता देख स्थानीय लोगो ने फोन कर इसकी सूचना आर आई टी थाना को दी.

बता दे सूचना मिलते ही आर आई टी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने फायर बिग्रेड को त्वरित घटना की सूचना देते हुए घटना स्थल बुलाया. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के रहने वाले मकानों की दीवारे काली पड़ गई. साथ ही सभी ने घर से भागकर अपनी जान बचाई.

Thanks for your Feedback!

You may have missed