सुंदरनगर रैफ कैंप में मनाया गया शौर्य दिवस, कई कार्यक्रम आयोजित
Advertisements
मंगलवार को सुन्दरनगर स्थित 106 बटालियन रैफ की ओर से “शौर्य दिवस” मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रैफ के कमांडेंट डा निशीत कुमार, देश की रक्षा में अदम्य साहस, वीरता और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के लिए द्वितीय कमांडिंग अधिकारी (पीएमजी) शैलेन्द्र कुमार, शौर्य चक्र प्राप्त उप कमांडेंट नागेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक (पीएमजी) रूपक कर्माकर, सिपाही सुजीत उराव, बटालियन के सभी अधिकारी व जवान उपस्थित थे।