डॉ. अजय के समर्थन में आया ब्रम्हर्षि समाज,कहा हम सच के साथ हैं

0
Advertisements

जमशेदपुर। पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार को ब्रम्हर्षि समाज ने सोमवार को समर्थन करने का एलान किया. ब्रम्हर्षि समाज के लोगों ने डॉ. अजय कुमार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग व समर्थन करने का भरोसा दिलाया. लोगों ने कहा कि ब्रम्हर्षि समाज हमेशा सच का साथ दिया है. डा. अजय एक ईमानदार, शिक्षित एवं सुलझे हुए व्यक्तित्व है. सभी समाज के लोग डा. अजय को जीताना चाहते है. अजय कुमार ने अपने एसपी कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार बिना किसी भेदभाव के समाज के लोगों का सदद किया था वह अपने आप में एक मिशाल है. ऐसे व्यक्ति को जीताना समाज की जिम्मेवारी है. समाज को क्या चाहिए एक शिक्षित,ईमानदार और काम करने वाला जनप्रतिनिधि, डा. अजय से बेहतर कोई नहीं हो सकता. सांसद रहते डा. अजय ने बहुत अच्छा काम किया था. उन्होंने जमशेदपुर के लोगों को बताया कि सासंद चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है केवल इच्छा शक्ति होना चाहिए. इस अवसर मुख्य रुप से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, उपेंद्र शर्मा, अशोक चौधरी, रमन कुमार, विकास सिंह, के. के. शुक्ला, मणिशंकर,संजीव,राजेश चौधरी सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

Thanks for your Feedback!

You may have missed