बिष्टुपुर में जली कार से शव बरामद, सीसीटीवी खोलेगा राज

Advertisements

जमशेदपुर:- बिष्टुपुर के गंगोत्री अपार्टमेंट के पास खड़ी एक जली कार से पुलिस ने अधेड़ का शव बरामद किया है. अधेड़ की पहचान गंगोत्री अपार्टमेंट निवासी एन मुकुंद राव के रूप में की गयी है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान करायी. उसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. परिवार के लोगों ने मामले में संदेह व्यक्त करते हुये मामले की जांच करने की मांग पुलिस से की है. एन मुकुंद राव के घर में पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं.

Advertisements

देर रात कार में आग लगने की मिली थी सूचना

बिष्टुपुर पुलिस को गंगोत्री अपार्टमेंट के ही कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि कार से धुंआ निकल रही है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. थोड़ी देर में ही फायर ब्रिगेड को बुलवाकर कार में लगी आग को बुझाने का काम किया गया. आग बुझते ही पुलिस ने जांच के दौरान ही कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया. कार के भीतर से पुलिस ने शराब की बोतलों को भी बरामद किया है. शराब की बोतलें बरामद होने से पुलिस को आशंका है कि इसके भीतर पहले नशा किया गया होगा. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. इसके बाद ही मामले का राज खुल सकता है.

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

You may have missed