मानगो चौक के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पहचान में जुटी पुलिस

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के पास एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया. शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर सूचना पाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, अब तक मृतक की पहचान नही हो पाई है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना दी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक सुबह ठंड से बचने के लिए आग तापने पहुंचा था. आग तापने के दौरान वह अचानक गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. संभावना जताई जा रही है कि ठंड से उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisements

Advertisements
