एलकेमिस्ट एविएशन विमान से लापता दोनों पायलेट का शव बरामद

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :  सोनारी एरपोर्ट से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता एलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी टू सीटर विमान से जहां आज सुबह ट्रेनी पायलट शुभोदीप दत्ता का शव चांडिल डैम से बरामद किया गया था नहीं दूसरा शव जीत शत्रु आनंद का भी शाम को बरामद कर लिया गया है. शव बरामदगी के लिए नेवी की 16 सदस्यीय टीम ऑपरेशन चला रही थी. अब क्रैश विमान का पता लगाने का काम नेवी की ओर से किया जा रहा है. घटना के बाद शव की पहचान के लिए परिवार के सदस्यों को बुलाया गया था. गौरतलब है कि ट्रेनी विमान ने 20 अगस्त को उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के 15 मिनट के बाद ही कंट्रोल से उसका संपर्क कट गया था. तब से ही पूरा प्रशासनिक महकमा परेशान था. दोनों का शव बरामद होने के बाद क्रैश विमान के बारे में पता लगाया जा रहा है. रात होने के कारण ऑपरेशन अभी थम गया है, लेकिन शुक्रवार की सुबह से फिर ऑपरेशन चलाया जाएगा.

Advertisements

See also  जमशेदपुर में दर्दनाक हादसा: ईद से पहले परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, चार मंजिला इमारत से गिरकर मजदूर की मौत...

Thanks for your Feedback!

You may have missed