आदित्यपुर में अपराध पर अंकुश के लिए तैयार है ब्लू प्रिंट : एसपी मुकेश कुमार लुणायत
आदित्यपुर : आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर सभागार में एसिया के साथ हुई बैठक में सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. इसको अब अमली जामा पहनाने का काम किया जा रहा है. इस काम के लिए आम लोगों ही नहीं बल्कि सभी का सहयोग चाहिए. सभी के सहयोग से ही अपराध पर नकेस कसा जा सकता है. इसके लिए उद्यमियों से भी सहयोग करने की अपील की.
एसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा इन दिनों कारगर साबित हो रहे हैं. अगर आदित्यपुर इलाके में सीसीटीवी कैमरा लग जाता है तो इसका लाभ पुलिस को मिल सकता है और अपराध पर कमी आ सकती है.
एसपी ने कहा कि घटनाएं तो होती रहेंगी, लेकिन उसे कम करने की कोशिश पुलिस की रहेगी. इसके लिए जिला स्तर पर काम किया जा रहा है. डायल 112 के बारे में बताया कि अगर 35 मिनट के भीतर रिस्पॉन्स नहीं मिलता है आम लोग उन्हें भी फोन कर सकते हैं. इसके बाद वहां के पुलिस अधिकारी के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने साफ कहा कि ब्राउन शुगर पर भी नकेल कसने की तैयारी की गई है. इस काम के लिए आम लोगों का भी सहयोग चाहिए. एसपी ने कहा कि अपराध पर लगाम के लिए एंटी क्राइम चेकिंग भी की जा रही है. बैठक में एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, दशरथ उपाध्याय, संतोष खेतान, हरजीत सिंह, दिव्यांशु सिन्हा, संतोख सिंह, चतुर्भुज केडिया, अशोक गुप्ता, सावरमल शर्मा, राजकुमार संघी आदि शामिल थे.