सरायकेला प्रखंड कार्यालय सभगार में BLTF की बैठक सम्पन्न ,कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने को लेकर बनाई गई रणनीति
सरायकेला खरसावां:- उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार साप्ताहिक प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला मृतुन्जय कुमार की अध्यक्षता में की गई । उक्त बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायकेला डॉ अमित, महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सरायकेला, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सरायकेला एवं अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। बैठक में कोरोना टीकाकरण में प्रगति लने को लेकर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि जिला सिविल सर्जन कार्यालय के सहयोग से COVAXIN और Covishield का टीका लेने वाले लाभुकों की पूरी सूची यथाशीघ्र प्राप्त की जाए। प्राप्त सूची को दो भागों में बांट कर रणनीति बनाते हुए केवल प्रथम डोज लेने वाले लाभुकों, जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है, को चिन्हित कर एवं उनकी पंचायतवार सूची तैयार कर सभी संबंधित सरकारी कर्मियों के माध्यम से एवं अन्य माध्यमों से 2nd Dose लेने हेतु प्रेरित किया जाए। इस कार्य में ग्रामीण एवं पंचायत स्तर के सभी प्रकार के कर्मियों को लगाया जाएगा यथा सेविका, सहायिका, ए0एन0एम0 स्वास्थ्य सहिया, कृषक मित्र आदि ताकि लोगों की सुविधानुसार पंचायत में, स्वास्थ्य उपकेंद्र में एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण शिविर लगाकर जल्द से जल्द से 2nd dose के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके ।