कारगिल शहीद राम भगवान केरकेट्टा के शहादत दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा : कारगिल शहीद राम भगवान केरकेट्टा के शहादत दिवस के अवसर पर उनको समर्पित उरांव समाज रक्तदान समूह चाईबासा की ओर से बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक (रक्त केंद्र, सदर अस्पताल) चाईबासा में किया गया। विदित हो कि शहीद राम भगवान केरकेट्टा शहर चाईबासा के मूल निवासी थे, 13 सितंबर को कारगिल युद्ध के दौरान वे शहीद हुए थे। उनकी शहादत, उनकी कुर्बानी को यादगार बनाते हुए उरांव समाज द्वारा प्रतिवर्ष उनके शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता आ रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद राम भगवान केरकेट्टा जी की मूर्ति पर पुष्पअर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात ब्लड बैंक चाईबासा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सृष्टि चाईबासा के अध्यक्ष सह संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता के साथ संचू तिर्की अध्यक्ष उरांव समाज संघ, चाईबासा अनिल लकड़ा सचिव, उरांव समाज संघ, चाईबासा उपस्थित हुए, इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि सह जिला 20 सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, आदिवासी उरांव समाज जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष राकेश उरांव एवं जिला कोषाध्यक्ष राजन कुजूर, के साथ-साथ समाज के पदाधिकारी बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा नवल कच्छप ने अपनी-अपनी सहभागिता को निभाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहें और रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को उत्साहवर्धक करते हुए प्रशस्ति पत्र, मेडल के साथ उपहार देकर उनका मान बढ़ाया एवं आगे भी इसी तरह बढ़-चढ़कर रक्तदान करने हेतु अनुरोध किया। मौके पर श्री खलको ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम एक ऐसे सपूत को याद कर रहे हैं जिन्होंने देश के लिए जान दी है उनके कुर्बानी को हम यूं ही भुला नही सकते हैं, हमारा फर्ज बनता है कि उन्होंने देश के लिए कुछ किया है, हम भी देश के लिए कुछ करें, समाज के लिए कुछ करें। मैं उरांव समाज को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं कि आज उनके शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है, जो एक मनुष्य के लिए बहुत ही बड़ी चीज होती है कि अपना रक्त का दान करना। संबोधित करते हुए अध्यक्ष संचु तिर्की ने कहा कि समाज को अपने सपूत शहीद राम भगवान केरकेट्टा पर गर्व है कि इन्होंने अपनी शहादत देकर देश का मान बढ़ाया, समाज का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में सचिव अनिल लकड़ा ने कहा कि आदिवासी उरांव समाज सदियों से देश समाज के लिए अपना योगदान देता आया है, और आज भी दे रहा है।

Advertisements
Advertisements

हम सब को गर्व है अपने शहीद राम भगवान केरकेट्टा पर, जिन्होंने लड़ते हुए अपनी शहादत दी और देश के लिए समर्पित हुए। रक्तदान शिविर के संचालन करते हुए समूह के मुख्य संचालक “ब्लडमेन” लालू कुजूर ने कहा कि हम लोग पिछले कई वर्षों से लगातार प्रतिदिन विभिन्न ग्रुप के रक्त कमी से परेशान हो रहे हैं रोगियों को रक्त उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास करते है, और आगे भी करेंगे। हमसभों की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति को रक्त की कमी ना हो। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए हमारे समाज के शूरवीर शहीद राम भगवान केरकेट्टा जी की स्मृति पर यह हम लोगों का रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। और आज की इस शिविर में सबसे बड़ी बात यह देखी गई कि समाज से जुड़ी महिलाओं का विशेष रूप से योगदान रहा l

See also  अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

इस शिविर में समाज की लगभग 20 महिलाओं ने सर्वप्रथम आकर अपना-अपना रक्त का दान किया, जो एक अच्छा संदेश है। हम सभी जानते हैं कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को दे सकता है, इस मुहिम को हम लोग आगे भी लेकर चलेंगे, आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसमें उरांव समाज के अलावे विभिन्न समुदाय के लोगों ने रक्तदान किया l आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से सुमित बरहा, संजय नीमा, किशन बरहा, शिशिर टोप्पो,विजय लक्ष्मी लकड़ा, निर्मला लकड़ा, लक्ष्मी कच्छप, शांति कुजूर, सुभद्रा कच्छप, सुमित्रा एक्का, सोनम एक्का, आशा खलखो, गायत्री केरकेट्टा, सुनीता केरकेट्टा, बिन्दु बरहा, पल्लवी कुजूर, लीशा बरहा, पिंकी खलखो, पूर्णिमा खलखो, गीता केरकेट्टा, ईशु टोप्पो, खुदिया कुजूर, पंकज खलखो, बबलू कुजूर, राकेश लकड़ा, प्रवीण डाडेल, सुधीर मिश्रा पप्पु खलखो, शिवा बरहा, सौरव मिंज, तपन रॉय के साथ रक्तकेन्द्र के सिस्टर इंचार्ज ज्योति रैना टोप्पो मुख्य टेक्नीशियन मनोज कुमार लैब टेक्नीशियन सुचिता कुमारी,सहयोगी इंदरनील दास, उर्मिला बानरा,आदि ने योगदान दिया l

Thanks for your Feedback!

You may have missed