लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर …

0
Advertisements

जमशेदपुर :- लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा  2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लायंस विश्व सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इनर व्हील के तीन क्लब, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के साथ संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
डीजी पीएमजेएफ लायन विवेक चौधरी, 2nd वीडीजी लायन सीमा बाजपेयी, डिस्ट्रिक्ट एडीटर निभा मिश्रा और सचिव जमशेदपुर ब्लड बैंक नलिनी राममूर्ति, प्रमुख संजय चौधरी और डॉ एलबी सिंह ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान कुल 15 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

Advertisements

आरसी लायन वंदना मिश्रा और लायन सारिका सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ मंजू रानी सिंह और लायन पुष्पा सिंह, आईडब्ल्यूसी की अध्यक्ष अमृता राव, निशा गाड़िया और वीपी बबीता केडिया, वीपी सुचित्रा रूंगटा, सचिव लायन पी पुष्पलता और लायन अनीता दूबे, कोषाध्यक्ष लायन एग्नेस बॉयल, प्रिया नागराजन, पीपी किरण मेहता, पीपी श्वेता चंद, पीपी नविता प्रसाद, आईपीपी विनीता शाह, लायन पूनम सिंह, लायन अलका जायसवाल, लायन सृष्टि सेनापति, निकिता मेहता, स्वाति सिंह और दीपाली मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रही । इस शिविर के समन्वय और कार्यान्वयन में पास्ट प्रेसिडेंट नलिनी राममूर्ति का विशेष योगदान रहा।

See also  आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना

Thanks for your Feedback!

You may have missed