नए भवन में स्थानांतरित किया गया प्रखंड कार्यालय

Advertisements

बिक्रमगंज । शहर के नटवार रोड स्थित प्रखंड कार्यालय को धारूपुर पोखरा पर नवनिर्मित भवन में बुधवार को स्थानांतरित कर दिया गया । इसकी जानकारी किसी भी जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई थी । कुछ व्यक्तिगत कार्य से पहुंचे जनप्रतिनिधियों को इसकी भनक लगी तो पुराने कार्यालय से सामान निकलवाने में लगे अधिकारियों से जानने का प्रयास किया । परंतु अधिकारियों ने नए भवन में कार्यालय को अविलंब शिफ्ट करने की आदेश प्रति का हवाला दिया गया । असंतुष्ट प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंकित मिश्रा, सरपंच अनिल सिंह, मुखिया साबिर हुसैन एवं समाजसेवी मदन यादव, लडन खान सहित अन्य लोगों ने अधिकारियों के समक्ष विरोध जताना शुरू किया । परंतु विभागीय आदेश के आलोक में 24 घंटे के अंदर नवनिर्मित भवन में कार्यालय को स्थानांतरित करने का हवाला देकर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से इसमें बाधा नहीं पहुंचाने का अपील किया । जिसके बाद सभी मायूस होकर शिथिल पड़ गए । बताते चलें कि विगत कई वर्षों से धारूपुर पोखरा पर प्रखंड कार्यालय के लिए भव्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा चुका था । परंतु पुराने स्थल को सुरक्षित एवं प्रखंड क्षेत्र के पंचायत वासियों के लिए उपयोगी बताते हुए लोगों द्वारा नए भवन में कार्यालय स्थानांतरित करने का विरोध किया जाता रहा है । कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होने की सूचना पर आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं दूसरी तरफ नटवार रोड स्थित पुराने कार्यालय स्थल के नजदीक के व्यवसायियों एवं निवासियों में मायूसी छा गई ।

Advertisements

You may have missed