प्रखंड प्रमुख ने महा दलितों के बीच बाटे मेडिकल किट

Advertisements

कोचस (रोहतास):-  अभी कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है की वही जन सेवकों ने महामारी की तीसरी लहर से बचाव के लिए महादलित परिवारो के बीच मेडिकल किट का वितरण कर रहे है। सोमवार के दिन कारितास इंडिया के सहयोग से प्रखंड प्रमुख ने 100 महा दलितो के बीच मेडिकल किट का वितरण किया। प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने बताया कि कारितास इंडिया के सहयोग से बक्सर डायोसिसन सोशल सर्विस सोसाइटी सेवाधाम नई बाजार बक्सर के तत्वाधान में संत जोसेफ कायली सुन कोचस के प्रांगण मे सोमवार के दिन कोरोना के तीसरी लहर से बचाव एवं सतर्कता हेतु 100 महादलित परिवारों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह संस्था सभी लोगो के हित मे आगे उबर कर आई है। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा इस महामारी मे हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं। हमे इस महामारी से डरना नहीं लड़ना है और एक दूसरे का भी ख्याल रखना है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, जिला पार्षद धनजी शर्मा ,संस्था के निदेशक मनोज कुमार, समन्वयक संतोष कुमार ,बृजमोहन कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित हुए।

Advertisements

You may have missed