इलाज के अभाव में विगत एक माह से बिस्तर पर है काला सबर, गरीबी बनी बाधक
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय के सामने सरकारी भूमि पर झोपड़ी बनाकर निवास करने वाला ( गुलगुलिया) इलाज के अभाव में विगत एक माह से बिस्तर पर पड़ा है. उसके इलाज में गरीबी बाधक बनी है. उसकी पत्नी रविना सबर ने बताया कि एक माह पूर्व वह यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गया था. परंतु यहां चिकित्सकों ने दवा देकर घर भेज दिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए तीन दिन झाड़ग्राम ले जाया गया.चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय के सामने सरकारी भूमि पर झोपड़ी बनाकर निवास करने वाला काला सबर ( गुलगुलिया) इलाज के अभाव में विगत एक माह से बिस्तर पर पड़ा है. उसके इलाज में गरीबी बाधक बनी है. उसकी पत्नी रविना सबर ने बताया कि एक माह पूर्व वह यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गया था. परंतु यहां चिकित्सकों ने दवा देकर घर भेज दिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए तीन दिन झाड़ग्राम ले जाया गया.