आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजयुमो ने निकाली संकल्प यात्रा, पूर्व सीएम रघुवर दास एवं सांसद विद्युत महतो हुए शामिल , आजादी की लड़ाई में युवा पीढ़ी का अहम योगदान, शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें युवा, करें सम्मान: रघुवर दास

Advertisements

जमशेदपुर:- आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत भाजयुमो जमशेदपुर ने ‘संकल्प यात्रा’ निकाली। सोमवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव समेत अन्य नेताओं ने विशेष रूप से भाग लिया। संकल्प यात्रा कीनन स्टेडियम के समीप स्थित दोराबजी पार्क (मोदी पार्क) से प्रारंभ होकर साकची गोलचक्कर पर आकर सम्पन्न हुई। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने शामिल होकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान एनसीसी के छात्र ने अनुशासन के साथ हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थामकर यात्रा की शोभा बढ़ाई।

Advertisements

इससे पहले, आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने पूर्व पीएम, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रदासुमन अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि देश की आजादी के पीछे युवाओं के संघर्ष का बहुत बड़ा योगदान है। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद सरीखे आजादी के दीवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों की शहादत का सदैव सम्मान करें और उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश व समाज के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि अटल जी हमारे बीच हैं। सम्पूर्ण झारखंड युग पुरुष, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने ही झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया। राष्ट्र सेवा में समर्पित उनका जीवन करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को देशहित में कार्य करने को प्रेरित करता रहेगा।

See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

सांसद विद्युत महतो ने कहा कि आजादी के आंदोलन में उस समय की युवा पीढ़ी के त्याग-बलिदान और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान, मंगल पांडे जैसे वीर युवाओं ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। युवा पीढ़ी को इतिहास से प्रेरणा लेकर समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी अनुराग जायसवाल, कुलवंत सिंह बंटी, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, पप्पू सिंह, राजीव सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, सूरज कुमार, सुमित श्रीवास्तव, शशि यादव, प्रकाश दुबे, अजीत कुमार, गणेश सरदार, सन्नी संघी, सुमीत कुमार, सौरव कुमार, उपेंद्र गिरी, अमित सिंह, मोंटी अग्रवाल, रितेश सिंह, सुशील शर्मा, अभिषेक डे, अभिषेक श्रीवास्तव, शशांक शेखर, जोगिंदर सिंह, विशु सिंह, ओमी सिंह, समेत मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, नवजोत सिंह सोहल, उमेश शाह, कंचन दत्ता, मनीष पांडे, राम महानंद, द्विपल विश्वास, सुशील पांडेय, राहुल कुमार, इंदरजीत सिंह, विकास सिंह, अंशुल कुमार , दिवाकर सिंह, लखीपदो दास, सचिन बारीक, गणेश चंद्र भगत, जादोपति गोप, अशोक सिंह, संजय गोराई, मानेश्वर गौड़, सनातन दास, निरंजन रजक, अजीत कुमार महतो, संभल किशोर एवं अन्य युवा कार्यकर्ता शामिल थे।

You may have missed