भाजयुमो नेता अभिषेक डे ने सोनारी कब्रिस्तान के अगल बगल संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ किया RTI

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- सोनारी के बाल विहार में स्थित कार्मेल जूनियर स्कूल के सामने वाले कब्रिस्तान मे निरंतर अतिक्रमण हो रही है। यह जमीन टाटा लीज द्वारा कब्रिस्तान के लिए आवंटित किया गया था परंतु अभी इसमें दुकान से शुरू कर घर भी बनने लगे हैं। अभिषेक डे ने कहा हम जान दे देंगे परंतु सोनारी को वो आजादनगर नहीं बनने देंगे। इसी के तहत भाजयुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक डे कब्जा करने वालों पर किया RTI. आरटीआई में विभिन्न प्रश्न पूछे गए हैं; जिनका उत्तर 15 अप्रैल के भीतर टाटा लीज को देना पड़ेगा। अभिषेक डे ने कहा जवाब आने का इंतजार करूंगा। उसके पश्चात मिले उत्तर के अनुसार आगे की कार्रवाई करूंगा और इसके लिए जरूरत पड़े तो आंदोलन भी होगी।
Advertisements

Advertisements

