मंत्री बना गुप्ता के बयान पर भाजपा युवा नेता अभिषेक डे ने साधा निशाना…

0
Advertisements

झारखंड:–आप लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का मार्मिक फेसबुक पोस्ट देखा होगा; उस पर मंत्री बनना गुप्ता कि प्रतिक्रिया आई थी की चंपई सोरेन जी को झारखंड की राजनीति के इतिहास में विभीषण के रूप में याद किए जाएंगे।मंत्री बना गुप्ता के इस बयान पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी अभिषेक डे ने निशाना साधते हुए कहा की अगर मंत्री बन्ना गुप्ता जी के अनुसार चंपाई सोरेन जी विभीषण है; तो रावण कौन है और रावण की चाटुकारिता करने वाले राक्षस गण कौन है। मंत्री जी ने तो इशारो-इशारो में रावण और रावण के चाटुकार राक्षस कौन है यह भी बात ही दिया।

Advertisements

आगे बताते हुए अभिषेक डे ने स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता को कहा की मंत्री जी ने बड़ी आसानी से चंपई सोरेन जी को विभीषण बता दिए; लेकिन यह सोचा नहीं की विभीषण तो अपने स्वाभिमान की रक्षा तथा अधर्म को त्याग कर धर्म का साथ निभाने के लिए अधर्मियों का साथ छोड़ा था। तो आपने तो चंपई दा को विभीषण बताकर अपने और अपनों का ही पोल खोल दिए।

और दूसरी बात यह है की जो व्यक्ति तीन बार दल-बदल कर चुका है; उस व्यक्ति के मुंह से दल-बदल की बातें शोभा बिल्कुल भी नहीं देती है।

चंपाई दा ने लालच के कारण नहीं बल्कि हेमंत सोरेन की परिवारवाद की नीति के तहत बेवजह उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाकर जो उन्हें अपमानित किया गया है, इससे आहत होकर उन्होंने JMM का झंडा उतारा था; लेकिन भ्रष्टाचार से लिप्त और सतता की मोह रखने वाले लोग स्वाभिमान की बातें नहीं समझ सकते।

See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

मूल रूप से मंत्री बना गुप्ता जी के तरफ से आया यह बयान उनकी हाथों से खिसकती हुई सत्ता का भय एवं परम चाटुकारिता का पराकाष्ठा है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed