भाजपा ने चुनाव प्रचार को ले झोंकी ताकत, निकाली बाइक रैली

0
Advertisements
Advertisements

चांडिल। 25 मई को होने वाले लोकसभा के छठे चरण के मतदान को लेकर कल यानी 23 मई को प्रचार कार्य थम जायेगा। बुधवार को भाजपा एवं आजसू ने संयुक्त रूप से नीमडीह प्रखंड के चेलियामा, लुपूंगडीह, टेंगाडीह, गौरडीह, तिल्ला, आदरडीह आदि विभिन्न गांवों में बाईक रैली निकाला तथा जनता से एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ को वोट करने की अपील किया। भाजपा नेता विनोद राय एवं एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा शामिल होकर युवाओ का उत्साह बढ़ाया। विनोद राय ने रैली को संबोधित करते हुए कहा बाइक रैली के जरिए भाजपा जनता से मिलकर उनके हित के लिए भाजपा के केंद्र सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यो की जानकारी दे रहे हैं वोट के माध्यम से उनका सहयोग ले रहे हैं ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके। बाइक रैली में नीमडीह पूर्वी मंडलअध्यक्ष बासुदेव सिंह सरदार,जिला पार्षद आसित सिंह पात्र, अरुण गोराई, माणिक मंडल, प्रसांत मंडल, भूषण सिंह,प्रशांत गोप,विदया गोप आदि शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
See also  करणी सेवा के विनय सिंह की हत्या में सफलता के कोसों दूर है पुलिस, रविवार को समाप्त हो जाएगा करणी सेवा का अल्टीमेटम

Thanks for your Feedback!

You may have missed