आपदा में अवसर तलाश रही बीजेपी, माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी के नेतृत्व में झारखंड सुरक्षित- जम्मी भास्कर
जमशेदपुर :- झारखंड सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सलाहकार सह प्रदेश काँग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने एमजीएम में दुखद मौत पर बीजेपी प्रवक्ता कुणाल सारंगी द्वारा दिये गए बयान की कड़ी निंदा की है।सलाहकार सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा की एमजीएम में महिला एवं बच्चे सहित किसी की भी मौत दुखद है घटना की विभागीय जाँच का आदेश हुई है लेकिन बीजेपी प्रवक्ता कुणाल सारंगी सहित अन्य नेताओं,द्वारा माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी के खिलाफ दिया बयान बीजेपी द्वारा मौत पर राजनैतिक रोटी सेकने का प्रयास है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को यह बताना चाहिए कि झारखंड में बीजेपी शासनकाल मे एमजीएम की क्या स्थिति थी जिसके सुधार के लिये बीजेपी सरकार ने कभी गंभीरता से प्रयास नही किया ,विगत दो वर्षों में जेएमएम काँग्रेस गठबंधन सरकार में गम्भीरता के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के नेतृत्व में जमशेदपुर के एमजीएम सहित राज्य के सभी अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार हुआ है, जिसे बीजेपी नेताओं को देखना चाहिए , विगत दो वर्षों में झारखंड में कोविड 19 की आपदा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी मेहनत करते हुए झारखंडवासियो की सेवा कर जमशेदपुर सहित पूरे राज्य में हजारों लोगों की जान बचाई है, एवं करोड़ो लोगो को निःशुल्क वैक्सीनेशन दिलाने में सफलता पाई है, मंत्री जी द्वारा कड़ी मेहनत के क्रम में दो बार संक्रमित भी हुए है,विगत वर्ष यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर नान कम्युनिकेबल डिजीज के रोगियों की पहचान करने के लिये झारखंड को पूरे देश मे तीसरा स्थान मिला था जिसके लिये दिल्ली में झारखंड राज्य को सम्मानित किया गया था, जिसका श्रेय बन्ना गुप्ता जी को जाता है। झारखंड की जनता मानती है स्वास्थ्य सेवाओं में झारखंड माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी के नेतृत्व में सुरक्षित है, अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, जिसे बीजेपी के नेता स्वीकार नही कर अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।