फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए मरीजों को देखने अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता गणेश महाली
राजनगर /जमशेदपुर (संवाददाता ):-दुर्गा महाअष्टमी और नवमी के दिन प्रखंड के गोलो कुटुंग,पाचरी कुटुंग तथा बड़ा सीजुलता गांव के कुल 62 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे। और उन सब मरीजों को गणेश महाली के निर्देश पर उनके कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया था। जिस वजह से मरीजों को समय पर उपचार मिल पाया और शनिवार को लगभग 39 मरीज ठीक होकर वापस अपने गांव लौट गए।वहीं शनिवार दोपहर सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने पहुंचे ,एवं उन मरीजों का हालचाल जाना जो अस्पताल में भर्ती थे। एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।जिसके बाद बी कुटुम स्तिथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे।लेकिन वहाँ मरीजों को छुट्टी मिल चुकी थी। जिसके बाद एदल पंचायत के गोलो कुटुंग गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की।वहीं ग्रामीणों ने गणेश महाली को और उनके कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की ,और कहा नवमी की संध्या यदि स्थानीय पत्रकार रविकांत गोप और भाजपा कार्यकर्ता कार्तिकेश्वर महाकुड़ नही पहुँचते तो पूरा गांव इस बीमारी से ग्रसित रहता ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जायजा लिया तो पाया गांव में लगभग 40 से 45 लोग इस बीमारी का शिकार हुए है स्थिति को देखते हुए और देर ना करते हुए 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था को बुलाया, मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था की ।सभी बीमारी से पीड़ित मरीजों को जिस प्रकार अस्पताल भेजने का कार्य किया ,वे धन्यवाद के पात्र है।वहीं ग्रामीणों ने भाजपा नेता गणेश महाली संग पवित्र महाकुड़, उज्ज्वल मोदक और का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने मरीजों को अस्पताल भेजने के लिए निजी स्तर से वाहनों की व्यवस्था करवाई थी।वहीं गणेश महाली ने भी अपने स्थानीय पत्रकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम , चिकित्सा केन्द्र के सभी एएनएम, एम्बुलेंस चालक एवं अपने भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा भाजपा हमेशा लोगों के साथ हर सुख दुखु में उनके साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।