भाजपा नेता सह सैल्युट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी ने आर पी पटेल स्कूल को 18+के लिये टिका केंद्र बनाने की रखी माँग
Advertisements
जमशेदपुर :- भाजपा नेता सह सैल्युट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी ने आर पी पटेल स्कूल को 18+ वालो के लिये स्थाई टिका केंद बनाने की माँग जुगसलाई की स्वास्थ प्रभारी लक्ष्मी कुमारी जी से मिले और उन्हे एक पत्र के माध्यम से दिया। श्री तिवारी ने कहा आर पी पटेल एक बड़ा मैदान है जहा सोशल डिस्टेंसींग का सही तरीके से पालन होगा।साथ ही उन्होँने आशवासन दिया की हमारी संस्था के लोग यहा हर तरह से मदद करेंगे। प्रभारी लक्ष्मी कुमारी ने आशवस्त किया की बहुत जल्द यहा टिका केंद्र बना दिया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा की इसकी सूचना उच्चे अधिकारियो को भी दी जा चुकी है और उन्होने भी जल्द यहा टिका केंद बनाने को आशवस्त किया है।
Advertisements