आदित्यपुर पान दुकान चौक पर में भाजपा नेता पर हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को उठाया
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0013.jpg?fit=640%2C360&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/09/new-garg-stores-adv-1.jpg?fit=1920%2C1080&ssl=1)
आदित्यपुर :- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के पान दुकान चौक पर रविवार देर रात आदित्यपुर भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री सुनीता पासवान के साथ स्कूटी पर सवार नशे में धुत्त एक युवती और एक युवक की ओर से हाथापाई की गई. घटना के बाद घायलावस्था में सुनीता पासवान और भाजपाइयों ने आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेत्री सुनीता पासवान ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि रविवार रात को वह बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रही थी. तभी गलत तरीके से ड्राइव करते हुए एक युवती उनकी गाड़ी से टकराते बची. इसके बाद स्कूटी पर पीछे बैठे दो युवक और एक युवती उनके करीब आकर हाथापाई करने लगे थे.
नशे में धुत स्कूटी चला रही युवती ने हमला बोल दिया. घटना में वह घायल हो गई. घटना के बाद देर रात आदित्यपुर थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की. सोमवार को आदित्यपुर थाना में भाजपाइयों एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ा रहा. घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस ने स्कूटी पर सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/shiv-sai-construction.jpeg?fit=867%2C1137&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/04/gsn-2024.jpeg?fit=577%2C899&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2021/06/Screenshot_2021_0419_184041.png?resize=100%2C100&ssl=1)