भाजपा नेता और नव्या फाऊंडेशन के सदस्य रवि शंकर तिवारी ने 18+ वैक्सीनेशन के लिये जुगसलाई स्वास्थ्य प्रभारी को दिया आवेदन
Advertisements
जमशेदपुर :- भाजपा नेता और नव्या फाऊंडेशन के सदस्य रवि शंकर तिवारी ने जुगसलाई मे 18+ के लोगो के लिये एक शिविर की माँग की है साथ ही इस मामले में एक आवेदन जुगसलाई की स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मी कुमारी को भी दिया है ।| श्री तिवारी ने कहा कि जुगसलाई का बहुत सारा हिस्सा ग्रमीण है जहाॅ बहुत सारे लोग स्लॉट बुकिंग नही कर पा रहे साथ ही संस्था द्वारा शिविर देने से वैक्सीनेशन मे भी गति भी आयेगी। ज्ञात हो कि इस से पहले भाजपा नेता ने जुगसलाई के आर पी पटेल स्कूल मे 18+के लिये स्थाई शिविर की माँग की थी जिसे मान लिया गया था और वहाँ शिविर जारी है।
Advertisements