बंद हो रहे उधोग के समस्या को लेकर भाजपा ने किए बैठक
जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर राज्य मे उधोगों के बिकास के लिए उधोग सम्मेलन कर रहे हैं और दुसरी और स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन के नेतुत्व मे सरायकेला खरसंवा झामुमो जिला इकाई विस्थापन जमीन अधिग्रहण के नाम पर औधोगिक अशांति फैला रहे हैं और उधोग बंद कर रहे हैं। यह जनता और झामुमो के कार्यक्रताओं को जल जंगल जमीन की भावनात्मक नारा देकर ठग रहे हैं। उक्त बाते भाजपा अनुसुचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा ने गम्हरिया मै संवाददाता सम्मेलन में कही।भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में नये उधोगपतियों को आने का न्योता दे रहे हैं दुसरी और झामुमो के मंत्री चंपाई सोरेन उधोग जगत मे डर का माहौल तैयार कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे है। इससे लगता है कि सरकार और मंत्री चंपाई सोरेन मे तालमेल नहीं है। टाटा कंपनी झारखंड ही नहीं देश की पहली कंपनी है जिसने लाखों लोगों को रोजगार दिया है। आज कोरोना काल मे जहाँ कंपनी काफी जद्दो जहद से अपने को संभालने मैं लगी है, झामुमो के नेता उधोगों को अशांत बनाने की रणनीति बना रहे। झामुमो के इस तरह के आचरण से दिल्ली में हुई हेमंत सोरेन के उधोग सम्मेलन का कोई मतलब नहीं होता।भाजपा नेता ने कहा कि यदि कंपनी के साथ जमीन का कोई मामला बनता है तो इनके अधिकारियों को सरकार अपने कक्ष मैं बुलाकर आदेश कर मामले का निपटारा कर सकती है। लेकिन पुर्व समय मैं भी यह देखा गया है की झामुमो गेट जाम करता है और कोई भी मुद्दा का निवारण नहीं करता वरण उसके आड मैं मुद्रा का दोहन एंव ठेका पट्टा का समझौता होता है।सन. 2005 साल मैं टाटा स्टील के खिलाफ चंपाई सोरेन के नेतुत्व मैं मूल रैयत खतियानधारी संघर्ष समिति का विशाल आंदोलन हुआ जिसका नतीजा टांय टांय फिस रहा। बीते कई वर्षों मैं भी टायो गेट इसी मुद्दा को लेकर जाम किया जाता रहा है लेकिन मुद्दा वहीं रह जाता है और नेता की गाड़िया बदल जाती है। यह यहाँ के लोगों के साथ धोखा है। यहाँ की जनता और झामुमो के कार्यक्रताओं को इस पर जरुर बिचार करना चाहिए।भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव ने कहा कि भाजपा यहाँ की भोली-भाली जनता आदिवासी मूलवासी को ठगने नही देगी, संगठन को मजबूत कर झामुमो को राजनीतिक जवाब देगी। भाजपा झामुमो के गलत नीतियों को जनता के समक्ष ले जायेगी। अब झामुमो की भावनात्मक राजनीति नहीं चलेगी। इस संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रखंड महामंत्री अजित सिंह अभिजीत दत्त,स उपस्थित थे।