बहरागोड़ा क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर भाजपा ने जताई चिंता, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा चोरों पर नकेल कसने में शासन- प्रशासन पूरी तरह विफल, जल्द पकड़े जाएं चोर अन्यथा सड़क पर होगा आंदोलन

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- जिले में पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते शहर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। ताजा मामला पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत बहरागोड़ा क्षेत्र का है। जहां बीती रात बहरागोड़ा मुख्य बाजार स्थित थाना से 200 मीटर दूरी पर लगे बैंक आफ इंडिया की एटीएम के शटर को काटकर चोरों ने 12 लाख 86 हजार रुपये की चोरी कर ली। बहरागोड़ा क्षेत्र में हाल के दिनों में कई स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने चिंता जाहिर की है। भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने लगातार हो रही चोरी को पुलिस की विफलता बताते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से बहरागोड़ा में कई घरों, दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। यह सीधे तौर पर पुलिस की निष्क्रियता के कारण हो रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र की जनता भयाक्रांत है। उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस रात को गश्ती के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति कर रही है। अगर पुलिस की सक्रियता बढ़ती है, तो आए दिन क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पुलिस बालू माफियाओं को संरक्षण देने और अवैध बालू उठाव के संग वसूली कार्यों में व्यस्त है, परंतु आमजनों के जान-माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पुलिसिया कार्रवाई नहीं होगी और चोर पकड़े नही गए तो भाजपा इन विषयों को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से गश्ती व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed