स्वास्थ्यकर्मी के साथ किये गए दुर्व्यवहार पर भाजपा हुई हमलावर, एसएसपी से मुलाकात कर अविलंब गिरफ्तारी की माँग की 

Advertisements
Advertisements

■ स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी ने मानवता को शर्मसार किया: गुँजन यादव

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। कदमा स्थित न्यू फार्म एरिया के टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी द्वारा किये गए दुर्व्यवहार पर भाजपा हमलावर हो गयी है। सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर प्रशासन द्वारा की गई अब तक की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने संजय तिवारी के गिरफ्तारी संबंधी मांगपत्र सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार सामुदायिक भवन में 45 एवं 45 से ऊपर वर्ष के लोगों का टीकाकरण चल रहा था। इसी बीच अचानक स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और 45 से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण करने का दबाव बनाने लगे। कर्मचारियों द्वारा नियमों का हवाला देकर इनकार करने पर उन्होनें जबरन 45 से कम उम्र के 35 लोगों का टीकाकरण करवा दिया और सरकारी पुस्तिका में दर्ज अधिकृत हस्ताक्षर में स्वयं का हस्ताक्षर कर दिया। उन्होनें केंद्र में उपस्थित महिला स्वास्थ्य कर्मचारी (ANM) नेहा सिंह, पुष्पा कुमारी, मेडिकल अफसर डॉ राजू, सुपरवाइजर प्रदीप के साथ दुर्व्यवहार किया एवं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। उन्होनें कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद को भी नहीं बख्शा एवं उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। जिलाध्यक्ष गुँजन यादव ने कहा कि एक और इस कोरोनाकाल में जहां स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों की सेवा कर रहें है। ऐसे देव तुल्य सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर संजय तिवारी ने मानवता को शर्मसार किया है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कारवाई होनी चहिये। संजय तिवारी के खिलाफ कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के बयान पर धारा 353 के अंतर्गत सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है, जो कि गैर जमानतीय होता है। गैर जमानतीय धारा लगने के बावजूद अभियुक्त का अभी तक गिरफ्तार न होना जिला प्रसाशन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है। जब जिम्मेदार पद पर बैठे लोग ही कानून तोड़ेंगे तो आम लोगों तक क्या संदेश जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी का यह कृत्य अनैतिक एवं आपराधिक है। भाजपा ने कहा कि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने से टीकाकरण कार्य में लगे हजारों सरकारी कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल महामंत्री अजय सिंह व अन्य उपस्थित थे।

You may have missed