केरला समाजम मॉडल स्कूल में मनाया गया विश्व चिंतन दिवस सह स्काउट्स एण्ड गाइडस का जन्मदिन

0
Advertisements

जमशेदपुर: “भारत स्काउट्स एण्ड गाइडस” पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वाधान में केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी के सभागार में विश्व चिंतन दिवस सह स्काउट्स एण्ड गाइडस का जन्म दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स गाइड , स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित थे ।

Advertisements

केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नंदिनी शुक्ला के नेतृत्व मे सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों ने संस्थापक के जीवन पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव श्री नीरज कुमार शुक्ला , जिला संगठन आयुक्त श्री सानु कुमार , केरला समाजम मॉडल स्कूल की रेजिस्ट्रार श्रीमती वृंदा सुरेश , गाइड कप्तान सुधा वर्मा , अंजु गोपीनाथ , कमलजीत कौर , अर्चिता भट्टाचारजी , शोभा सुकुमारन उपस्थित थे ।

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed