बिरसानगर के अधिवक्ता ने महिला को पीटा, थाने में शिकायत…
जमशेदपुर:- बिरसानगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली नेहा कुमारी ने अपने पड़ोस में रहनेवाले अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये शुक्रवार को बिरसानगर थाने में उसके खिलाफ शिकायत की है. घटना के बाद नेहा को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शराब के नशे में मारपीट करने का लगाया आरोप
नेहा कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. तब वह अपने घर के बाहर गेट के पास झाड़ू लगा रही थी. इस बीच राजीव बाहर आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर राजीव ने उसके हाथ से झाड़ू छीनकर नेहा की पिटाई कर दी. नेहा का आरोप है कि मारपीट की घटना में उसके कान का पर्दा प्रभावित हो गया है ठीक से सुनायी नहीं दे रहा है.
अधिवक्ता की पत्नी ने बचाया
नेहा का कहना है कि जब वह चिल्लाने लगी थी, तब अधिवक्ता की पत्नी अपने कमरे से बाहर आयी और उसे बचाया. नेहा का कहना है कि एमजीएम अस्पताल से इलाज करवाकर लौटते समय वह बिरसानगर थाने में घटना की लिखित शिकायत करेगी.