लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को बिरसानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बिरसानगर जोन नंबर चार निवासी राकेश कुमार सिंह उर्फ कटप्पा, जोन नंबर छह निवासी सूरज लोहार उर्फ लादेन, जोन नंबर 3 निवासी मोहित लेयांगी और रवि रविदास उर्फ चमरू शामिल है. तलाशी के क्रम में पुलिस ने मोहित के पास से एक दो नाली देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisements

लूट की योजना बना रहे थे सभी

जानकारी देते हुए प्रभारी एएसपी सिटी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिरसा नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जोन नंबर छह काली मंदिर के पास कुछ युवक नशा कर रहे है, उनके पास हथियार भी है. सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की ओर सभी को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान मोहित के पास से हथियार बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में सभी ने बताया कि सभी लूट की योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि राकेश और सूरज पूर्व में लूट के के मामले में जेल जा चुके है. सभी नशे के लिए लूट करते थे.

See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed