Bird Flu Virus : रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि, विभाग अलर्ट; इस इलाके में कई गतिविधियों पर लगी रोक…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-Bird Flu Virus झारखंड की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। आइसीएआर-एनआइएचएसएडी भोपाल में जांच किए गए नमूनों में एच5एन1 एवियन इंफ्लूएंजा की पृष्टि की गई है। इस बीमारी की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं एक्शन प्लान के तहत रैपिड रेस्पांस टीम का गठन भी किया गया है। साथ ही कई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। आइसीएआर -एनआइएचएसएडी भोपाल में क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के कुक्कुटों के जांच किए गए नमूनों में एच5एन1 एवियन इंफ्लूएंजा की पृष्टि हुई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक्शन प्लान के तहत रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया है।
उपायुक्त सह-जिला-दंडाधिकारी, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एव कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार रांची से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
एक्शन प्लान के तहत रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) द्वारा क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के शेष बचे कुक्कुटों की कलिंग, वैज्ञानिक विधि से निस्तारण एवं इसके बाद संक्रमित क्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जाना है ।
एक्शन प्लान के तहत संक्रमित क्षेत्र से एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा, ताकि प्रशासनिक स्तर पर कुक्कुटों की कलिंग के लिए शीघ्र निर्णय लिया जा सके। साथ ही टीम द्वारा एपिसेंटर से 10 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिन्हित करते हुए इस क्षेत्र में एवियन इंफ्लूएंजा की सघन निगरानी का कार्य भी किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य करेगी रैपिड रिस्पांस टीम
– होटवार, गाड़ी गांव, गाड़ी होटवार एवं बकेन टोली।
– खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली एवं आर्मी कैंप के पास का क्षेत्र
– बांध गाड़ी, डुमरदगा, जेपी नगर, एवं बूटी मोड़ के पास का क्षेत्र
संक्रमित क्षेत्र के एक किमी दायरे में इन चीजों पर रोक
उपायुक्त ने एहतियात के तौर पर क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची (संक्रमित क्षेत्र) से एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा/मृत कुक्कुटों/कुक्कुट उत्पाद एवं अंडा की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है। साथ ही इनके परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed