बिरसानगर में बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन
Advertisements
जमशेदपुर:- पुलिस के शिथिल होते ही एक बार फिर से शहर में बाइक सवार झपट्टामार गिरोह का एक बार फिर से आतंक शुरू हो गया है. ताजा मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा इलाके से सामने आया है. थाना क्षेत्र की महिला बाजार करके अपने घर की तरफ लौट रही थी. इस बीच ही बाइक सवार झपट्टामार दो बदमाशों ने पीछा करने के बाद झपट्टामार लिया.
Advertisements
दो अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी कैमरा के बारे में भी पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद हुलिया के हिसाब से छापेमारी की जा रही है.