कदमा- सोनारी लिंक रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने वाक पर निकली महिला से किया छिनतई

0
Advertisements

जमशेदपुर: मंगलवार की अहले सुबह कदमा थाना क्षेत्र के कदमा- सोनारी लिंक रोड पर सुबह 5.30 बजे छिनतई की वारदात हुई. बाइक सवार दो बदमाशों ने मार्निंग वाक पर निकली सोनारी की 40 वर्षीय महिला से चेन छीन ली और भाग निकले. अपराधियों के अचानक हमले से घबराई महिला ने किसी तरह अपने आप को गिरने से बचाया और सदमे से रोने लगी. घटना कदमा-सोनारी लिंक रोड पर प्रोफेशनल फ्लैट के पास हुई. वारदात के बाद आसपास टहल रहे लोग पहुंचे और महिला को सांत्वना दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लिंक रोड पर लोग टहलने, साइकिल चलाने में व्यस्त थे कि अचानक यह घटना घटी. जब तक लोग महिला की मदद के लिए दौड़े, चेन छीनने वाले भाग निकले. अपराधियों ने हेलमेट नहीं पहना था. बाईक पर पीछे बैठा युवक लाल शर्ट पहने था और वे लोग सर्किट हाऊस एरिया की तरफ भाग निकले. महिला रोते हुए घर चली गई.

Advertisements
See also  बागबेड़ा में मंदिर से दानपेटी की चोरी के बाद दूसरे दिन किराना दुकान को बनाया निशाना

Thanks for your Feedback!

You may have missed