उलीडीह में बाइक सवार अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, व्यक्ति की हालत गंभीर
Advertisements
जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत हयातनगर में बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय निवासी मो इरशाद पर फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर इरशाद को इसके साथियों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इरशाद के छाती में गोली लगी है. सूचना पाकर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार और उलीडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार अस्पताल पहुंचे और साथियों से पूछताछ की. साथियों ने बताया कि इरशाद इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. वह बाइक से अपने घर को ओर जा रहा था तभी बाइक से आए अपराधियों ने उसे रोककर गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisements