बाइक सवार ने वृद्धा को मारी टक्कर, सिर में लगी गंभीर चोट

Advertisements

Advertisements

मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया ग्रामीण बैंक के सामने एक वृद्धा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे वृद्धा सड़क पर गिर गई. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. बैंक के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने घायल वृद्धा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया पहुंचाया.जानकारी के मुताबिक डुमरिया थाना क्षेत्र के बड़ाकांजिया गांव के टोला माहलीसाई की मुगली सामाद (65 वर्ष) पारुलिया ग्रामीण बैंक आई थी. सड़क पार करने के दौरान एक बाइक सवार ने उसे पीछे से ठोकर मार दी. वृद्धा गिरकर बेहोश हो गई. सीएचसी में डॉ. श्याम सोरेन द्वारा घायल वृद्धा का इलाज किया जा रहा है.
Advertisements

