राजनगर से सरहुल मनाकर लौटते समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत



जमशेदपुर। राजनगर से सरहुल मनाकर लौटते समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है. घटना के बाद उसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना पोटका के पिछली पुलिया की है. पुलिया पर ही बाइक टकरा गई थी. युवक की पहचान हाड़तोपा पंचायत के मुखिया पुत्र शिवा हांसदा (23) के र प में हुई है.
घटना आधी रात की बतायी जा रही है. हाड़तोपा पंचायत की मुखिया अलादी हांसदा का बड़ा पुत्र शिवा हांसदा व अन्य तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर राजनगर में सरहुल मनाने गए हुए थे. इस बीच रात को अपने घर लौट रहे थे. पिछली पुलिया के पर रेलिंग से बाइक टकरा गई. शिवा हांसदा व अक अन्य घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था. यहां पर शिवा की मौत हो गई.

