रेल यात्रियों को बड़ी राहत:धनबाद-जम्मू और धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेनों में जुड़े दो अतिरिक्त एसी कोच…

Advertisements

Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड से जम्मू और चंडीगढ़ की यात्रा अब और भी सुविधाजनक होने जा रही है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए धनबाद-जम्मू एवं धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेनों में दो अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित (AC-3) कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।
Advertisements

Advertisements

धनबाद-जम्मू स्पेशल ट्रेन
- 15 अप्रैल से धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03309 (धनबाद-जम्मू स्पेशल) और
- 16 अप्रैल से जम्मू से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03310 (जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल)
- अब 16 की बजाय 18 एसी-3 कोच के साथ चलाई जाएगी।
धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन
- 15 अप्रैल से धनबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 03311 (धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल) और
- 17 अप्रैल से चंडीगढ़ से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 03312 (चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल)को भी दो अतिरिक्त एसी कोच के साथ चलाया जाएगा, जिससे कुल कोचों की संख्या 18 हो जाएगी।
धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सफर को आरामदायक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी यात्रियों की जरूरतों के अनुसार सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।
