कदमा में बड़ा हादसा, कार पेड़ से टकरायी, अस्पताल में एक की मौत

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के टीसी कॉलोनी ननका पान दुकान के पास कल देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. रफ्तार में जा रही एक कार पेड़ से टकरा गयी और कार पर सवार शशिभूषण सिंह की मौत हो गयी. घटना में कार पर सवार विनय कुमार को गंभीर चोटें आयी है. उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है और वे अभी कोमा में हैं. प्रत्यक्षर्शियों का कहना है कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.

Advertisements
Advertisements

रामजनमनगर का रहने वाला था मृतक

मृतक शशिभूषण सिंह कदमा थाना क्षेत्र के रामजनमनगर रोड नंबर 6 के रहने वाले थे. घायल विनय कुमार भी पड़ोस के ही रहने वाले हैं. कार के बारे में बताया गया कि टीसी कॉलोनी से 19 नंबर लिंक रोड की तरफ जा रही थी. इसी बीच टर्निंग के पास हादसा हो गया. लोगों का कहना है कि यहां पर आए दिनों हादसे होते रहते हैं. कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

See also  बोड़ाम में पति ने की पत्नी की हत्या, शव को दफनाया, पुलिस ने किया बरामद...

You may have missed

WhatsApp us