जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल का हुआ भूमिपूजन, 30 फीट का बनेगा काल्पनिक पंडाल

Advertisements
Advertisements

कोल्हान की सबसे खूबसूरत एवं आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब आदित्यपुर द्वारा किया जाता है. यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने और पूजा पंडाल देखने आते हैं. शुक्रवार की सुबह क्लब द्वारा भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण कार्य की शुरुआत की गई. बीते दो साल से कोरोना महामारी के चलते दुर्गा पूजा का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. इसमें पंडाल का आकार छोटा कर दिया गया है. पिछले वर्ष कोविड गाइडलाइन सरकार से देर से मिलने के चलते यहां काफी विवाद हुआ था. क्लब के संरक्षक ने सरकार के खिलाफ नारादजगी जताई थी. इस साल भी सरकार की ओर से दुर्गोत्सव के लिए कोई भी गाइडलाइंस नहीं निकाला गया है. जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि इस बार छह से आठ फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूजा की जाएगी. सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध रहेगा कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. इस बार पूजा पंडाल 30 फीट ऊंचा रहेगा. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : 12 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों में जुटे राजद के पदाधिकारी...

You may have missed