भोजपुरिया क्रिकेट लीग के 5वें सीजन लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन 19 दिसंबर से, गोलमुरी के केबल क्रिकेट ग्राउंड में होंगे सभी मैच

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : भोजपुरिया क्रिकेट लीग के पांचवें सीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 19 दिसंबर को होगी. लीग के सभी मैचों का आयोजन गोलमुरी अंतर्गत केबल क्रिकेट ग्राउंड में खेली जायेगी. सभी नॉक आउट मकाबलें दिन की रौशनी में खेली जायेगी. टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफ़ि सहित एक लाख रुपये की ईनामी राशि और रनर-अप को 50 हज़ार रुपये सहित ट्रॉफ़ि दिया जायेगा. मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट को स्पोर्ट्स साईकिल बतौर पुरस्कार भेंट की जायेगी. फ़ाईनल मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को स्पोर्ट्स जूता सहित टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को भी प्रोत्साहन पुरस्कार भेंट की जायेगी. भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजक और भोजपुरी नवचेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को उचित मंच मुहैया कराने के साथ ही प्रतियोगिता के माध्यम से उनमें प्रतिस्प्रद्धा विकसित करना प्रमुख उद्देश्य है. बताया की 15 दिसंबर तक इच्छुक टीमें अपना नामांकन करा सकती हैं. टीम के लिए प्रवेश शुल्क 5001 रुपये निर्धारित है. अप्पू तिवारी ने बताया की भोजपुरी साहित्य के पितामह स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती को समर्पित यह टूर्नामेंट 19 दिसंबर से प्रारम्भ होगी. टूर्नामेंट के सभी मैचों का यू-ट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारण होगा.

Advertisements
Advertisements
See also  गढ़वा में रामनवमी जुलूस के दौरान रथ में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed