महिला की कंदरबेड़ा में गोली मार कर हत्या के मामले सीटी एसपी से मिला भाजमो
जमशेदपुर।भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में जिला के एसपी से मिला और कल संध्या को घटित घटना जमशेदपुर सोनारी निवासी व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल को कांडरबेड़ा हाईवे पर गोली मारकर बेरहमी से हत्या करने के मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। भाजमो नेताओं ने कहा कि शहर में अपराध बेलगाम है चोरी-छिनतई, लूट, डकैती, मारपीट, हत्या सहित अन्य अपराधिक घटनाए रोजाना शहर में बेधड़क घट रही है। ऐसे में कल जिस प्रकार एक व्यापारी परिवार पर गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया, जिसमे महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इससे शहरवासियों में भय और अनिश्चिता का माहौल है।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने जल्द से जल्द इस मामले की तह तक जाकर घटना में संलिप्त दोषियों पर कारवाई करने तथा थाना स्तर पर इस मामले के संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा पूर्व में की शिकायत की भी निष्पक्षता से जांच कर थाना प्रभारी की भुमिका की भी जांच कर कार्रवाई करने की मांग सीटी एसपी से की। इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो के जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, मंत्री दिनेश्वर कुमार, विकास गुप्ता, महानगर प्रवक्ता व व्यापारी मामलों के विधायक प्रतिनिधी आकाश शाह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद,साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, बिरसानगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, बबलू कुमार, सतीश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।