श्री श्री 108 राधा कृष्ण मंदिर विकास समिति, हरिनगर, मीरूडीह में भजन संध्या आयोजित, मीरूडीह को नार्दन टाउन बनाएंगे- पुरेंद्र
सरायकेला खरसवा:- मीरूडीह, वार्ड संख्या- 10 स्थित राधा कृष्णा मंदिर में बाबा म्यूजिकल ग्रुप, कदमा के कलाकारों द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं झांकी में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन कियाl
भगवान श्री कृष्ण के छठी के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में पुरेंद्र नारायण सिंह ने एक सोहर “सोने के कटोरिया में दूध भात, गोदिया कन्हैया पुत हे” गाकर लोगों का खूब मनोरंजन कियाl
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद एसडी प्रसाद, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, मिथिलेश कुमार झा उपस्थित थेl
इससे पूर्व 23 और 24 अगस्त को अष्टयाम, 24 अगस्त को दूधनाथ सिंह एवं टीम द्वारा दोपहर से शाम तक सोहर एवं बधाई संगीत , पंडित जी द्वारा श्री कृष्ण भगवान की छठी पूजा एवं शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मंदिर परिसर में महाभोग का वितरण हुआl
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे स्थानीय लोगों के प्रयास से मीरूडीह को मॉडल टाउन के रूप में विकसित करेंगे और जमशेदपुर के नार्दन टाउन जैसा बनाएंगेl
उन्होंने मीरूडीहवासियों को एकजुट होकर जन समस्याओं के खिलाफ संघर्ष में सदैव साथ देते रहने की अपील कीl उन्होंने लोगों को भगवान कृष्ण की तरह अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों का साथ देने की भी अपील कीl
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभास कुमार झा, मुकेश गिरी, उपेंद्र प्रसाद, अभिनंदन शर्मा, सुशील कुमार झा, सूरजभान पाल, रवि श्रीवास्तव, विकास कुमार सिंह, भोला सिंह, विमल ठाकुर, मनोज झा, पिंटू मिश्रा, हरिकेश चौबे, रोशन झा, टुनटुन झा सहित अन्य सक्रिय रहेl