बंगाली एक्टर अभिषेक चटर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन…

Advertisements

बंगाल/एंटरटेंमेंट :- लोकप्रिय बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का बृहस्पतिवार को उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अभिषेक के जाने से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी 23 मार्च को अभिनेता एक शो की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी अचानक ही तबीयत खराब हो गई,जिसके बाद सेट पर ही उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन अभिषेक चटर्जी अस्पताल जाने की बजाय घर चले गए. उसके बाद अभिनेता के परिवार वालों ने डॉक्टर को बुलाया और फिर अभिषेक का इलाज किया गया. लेकिन देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली.
अभिषेक चटर्जी ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया हैं. इसमें ‘Pothbhola’, ‘Ora Charjon’, अमर प्रेम’, ‘मधुर मिलन’, ‘Bariwali’ जैसी शानदार मूवीज शामिल है. इसके अलावा बंगाली टीवी पर वो ‘Khorkuto’ सीरियल के लिए भी जाने जाते है. अभिषेक ने मोहर’, ‘Phagun Bou’ शोज में भी काम किया है.

Advertisements
Advertisements

You may have missed