सावन की पहली सोमवारी के पूर्व टीम वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी ने की मंदिरों की साफ सफाई व पौधरोपण

0
Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर:- शहर की युवाओ की ऊर्जावान संस्था वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी द्वारा सावन की पहली सोमवारी में होने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार की सुबह चांडिल स्थित जोयदा शिव मंदिर पहुँच मंदिर व आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया । टीम ने साफ सफाई के पूर्व मन्दिर में पूजा अर्चना कर शहरवासियों के खुशहाली की कामना की । मन्दिर परिसर व पास के नदी के क्षेत्रों में ब्लीचिंग पॉवडर का छिड़काव कर सफाई किया गया ताकि सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी या बारिश में जमने वाली फिसलन का सामना न करना पड़ा । घंटो चली सफाई अभियान के बाद मन्दिर परिसर व आस पास के क्षेत्रों में बदलाव देख मन्दिर कमिटी व आये श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रही थी । टीम के युवाओ द्वारा मन्दिर व आस पास के क्षेत्रों में फलदार वृक्ष भी लगाए गए साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति जगरूग करने हेतु मन्दिर में बैनर लगा कचड़े को नदी या मन्दिर परिसर के आस पास फेकने की जगह डस्टबिन का ही उपयोग करने की अपील की गयी । मौके पर मौजूद संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत,लक्ष्मी  सिन्हा,अजय,सन्दीप,चन्दन,अभिषेक,सूरज,मोहित,गगनदीप,तपेश,सुधांशू,रौनक,बिनोद,बिवाश,पंकज,गौरव,सुबोजित व अन्य मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका विधानसभा क्षेत्र (46) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 6वें राउंड के आंकड़े

Thanks for your Feedback!

You may have missed